योगी ने कसे मंत्रियों के पेच, कहा- फाइलों के चक्कर में न पड़ें, फील्ड में जाएं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 11:08 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक कैबिनेट बैठक बुलाई। इस बैठक से पहले सीएम ने राज्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों के जमकर पेच कसे। उन्होंने मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। मंत्री अपने कार्यालय की फाइलों व दस्तखत के चक्कर में न पड़ें।
फील्ड में जाएं और जनता से मिलें।

सीएम इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने मंत्रियों को कहा कि अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान दें। हम सबकी निगाहें आपके काम व आचरण पर है। शिकायतों और उलाहना के लिए वक्त नहीं है। जो काम नहीं करना चाहता है वह घर बैठ सकता है। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब हैं, सीधे जनता के बीच जाएं।

इसके साथ ही सीएम ने मंत्रियों को भाषाई मर्यादा बरतने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आम बातचीत और टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मर्यादा बरतें। आप सभी इतनी बड़ी बहुमत वाली सरकार का चेहरा है। ऐसा कोई काम न करें कि सरकार को बैकफुट पर आना पड़े। सिर्फ फाइलों पर दस्तखत करना ही काम नहीं है। जिस मंत्री को जिस क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह वहां जाकर जनता की समस्याएं सुने और उसके निदान की हर संभव कोशिश करे। 


 

Tamanna Bhardwaj