पुलिस स्मृति ​दिवस पर योगी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, की ये बड़ी घोषणाएं

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 10:47 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पुलिस स्मृति दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यूपी में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को सम्मानित भी किया। 

अपने संबोधन में योगी ने कहा कि देश सहित प्रदेश के उन शहीद जवानों जिसमें 67 उत्तर प्रदेश से भी जवान शामिल हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। शहीदों ने अपने सर्वोच्च बलिदान और त्याग से उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस विभाग का गौरव बढ़ाया है। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बहादुर पुलिस जवानों से मैं यही अनुरोध करूंगा कि पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

इस दौरान सीएम योगी ने कई अहम घोषणाएं की, जिनमें सिपाहियों को साइकिल की बजाए मोटरसाइकिल का भत्ता देने के लिए जल्द ही शासनादेश लाने, प्रदेश में पुलिस लाइन के निर्माण, थानों में बैरक बढ़ाने और शहीद पुलिसकर्मी के गांव की सड़क उसके नाम करने की घोषणा शामिल हैं। 
 

Deepika Rajput