CM बनने के बाद पहली बार आगरा पहुंचे योगी, करेंगे स्वच्छता अभियान की शुरुआत

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 12:34 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आगरा दौरे पर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का ताजनगरी में यह पहला दौरा है। सीएम यहां पर मेड‍िकल कॉलेजों से लेकर मल‍िन बस्त‍ियों का निराक्षण किया। बताया जा रहा है क‍ि इस दौरान शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे कुछ बच्चे भी मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर अपने स्कूल में एडमिशन दिलाने की गुहार लगाएंगे।

जानिए सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:-
जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ सुबह 9:10 बजे लखनऊ में 5 केडी से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 10:15 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा में लैंड करेंगे। आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज, ड‍िस्ट्र‍िक्ट हॉस्पिटल, गेहूं क्रय केंद्र, मलिन बस्तियों का निराक्षण करेंगे। दोपहर को 2 से 4 बजे तक वह कमिश्नर ऑफिस में र‍िव्यू बैठक करेंगे और यहां मंडल के विकास कार्यों और लॉ एंड ऑर्डर के हालात पर भी बात होगी।

बता दें कि शाम 5:20 बजे योगी आदित्यनाथ खेरिया एयरपोर्ट से दिल्ली के ल‍िए रवाना होंगे। दिल्ली में वह होम म‍िन‍िस्ट्री की हाई लेवल मीट‍िंग में शामिल होंगे।