CM योगी ने सपा-बसपा पर साधा निशाना, कहा- मायावती और बबुआ नहीं चाहते मंदिर का निर्माण

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 02:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे।  उन्होंने मथुरा जनपद में ₹201.16 करोड़ की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र/चेक वितरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा प्रदेश में सबसे पहले दंगा कोसीकला में हुआ। दंगा किस बात को लेकर हुआ नौजवान मस्जिद के बाहर पानी पीता है उस समय उसकी पिटाई कर दी जा रही है। व्यापारियों के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को जलाया जाता है।  उन्होंने सपा- बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता की जान खतरे में थी तो उस समय पार्टी के नेता होम क्वॉरेंटाइन थे। उन्होंने कहा चुनाव आते ही घर से बाहर निकल पड़े।



 उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग रामभक्तों पर गोली चलवाते है वो कभी राम मंदिर का निर्माण नहीं चाहते। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। इस दौरान सीएम ने मंच पर मौजूद सभी नेताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर भाल सुनिश्चित करें। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, सांसद हेमा मालिनी तथा अन्य नेता मौजूद रहे। 

Content Writer

Ramkesh