20 मई को गोरखपुर का दौरा करेंगे योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 12:49 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 मई को गोरखपुर आ रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 मई को अपरान्ह 2.55 बजे स्थानीय एम पी पालीटेक्निक कालेज के परिसर में हेलीकाप्टर से आएंगे तथा वहां से कार द्वारा गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। इसके बाद योगी 4.30 से 5.30 बजे तक पर्यटन विभाग से संबंधित वाटर स्पोर्टस फेसिलिटीज रामगढ़ताल का शिलान्यास करेंगे।

योगी इसी दिन सायं 5.35 से 6.15 बजे तक रामगढताल व चिडिय़ाघर की समीक्षा बैठक करेंगे तथा इसके पश्चात गोरखनाथ मंदिर आयेगे।  उन्होंने बताया कि 21 मई को 11 से 12.15 बजे तक गोरखपुर जंगल कौडिय़ा ब्लाक के निकट महंत अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय एवं महंत अवैद्यनाथ महराज ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 12.30 बजे संतकबीरनगर जिले में स्थित मगहर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर कबीर चौरा एवं समाधि स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगेे और डेढ बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की नगर पंचायत मगहर के सभागार में समीक्षा कर अपरान्ह 2.30 बजे से हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।  
 

Tamanna Bhardwaj