‘जीवन दर्शन’ को लेकर सत्ता-विपक्ष में सियासी जंग: योगी ने लिखा- हमने कैसा जीवन जिया, ये अहम, अखिलेश ने दिया ये जवाब

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 12:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को महज कुछ महीने ही शेष बचे हैं, ऐसे में विपक्ष, सत्ता पक्ष पर निशाना साधने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच ‘जीवन दर्शन’ को लेकर ट्विटर पर जंग शुरू हो चुकी है। ‘जीवन कैसे जिएं’ को लेकर योगी के ट्विटर पर अखिलेश ने निशाना साधा है। आगामी चुनाव से पहले योगी और अखिलेश के बीच कुर्सी की रेस में छिड़ी यह सियासी जंग दिलचस्प हो गई है।

PunjabKesari
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि, ‘हम जीवन में कितने दिन जी रहे हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है। हमने कैसा जीवन जिया, यह महत्वपूर्ण होता है।’

PunjabKesari
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट पर कुछ देर बाद अखिलेश ने पलटवार करते हुए निशाना साधा। अखिलेश ने लिखा कि, ‘महत्वपूर्ण ये नहीं है कि हमने कैसा जीवन जिया, महत्वपूर्ण ये है कि हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया।’ उन्होंने आगे लिखा कि, ‘भाजपा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। अब तो भाजपाइयों के प्रवचन तक अच्छे नहीं लगते, उनके दिए गये वचन की तो बात ही क्या करें। ये वापस लौटने की तैयारी है।’

वहीं अखिलेश और योगी के बाद अब समर्थक भी इस ट्विटर वार में कूद पड़े हैं। दोनों के समर्थक अपने नेताओं के समर्थन में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। नेताओं के बाद सियासी जंग के इस वार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि इसके पहले भी दोनों नेताओं के बीच ‘अब्बा जान’ को लेकर जुबानी जंग झिड़ गई थी।                


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static