प्रचार पर बैन लगने से पहले योगी ने EC को लिखा पत्र, कहा- विपक्षी दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की थी शुरुआत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 11:14 AM (IST)

लखनऊः चुनाव आयोग ने गलत बयानबाजी के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। वहीं इससे पहले चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने खुद को बेकसूर बताया था।

योगी आदित्यनाथ की तरफ से चुनाव आयोग को 11 अप्रैल को एक पत्र लिखा गया था, जिसमें उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को मेरठ में दिए गए मेरे भाषण पर गंभीरता से विचार किया जाए तो यह पता चलता है कि इस विषय की शुरुआत एक विपक्षी दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की थी।

आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एक पार्टी की अध्यक्ष (मायावती) ने मुसलमानों से उनकी पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की थी, इसलिए देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के कारण मेरा फर्ज बनता है कि ऐसे लोगों का पर्दाफाश किया जाए।
 

Deepika Rajput