योगीराज में अखिलेश के पैतृक गांव में बन रहे हवाई अड्डे पर लगा ''ग्रहण''

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 02:13 PM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के पैतृक गांव के पास स्थापित सैफई हवाई पट्टी को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव लटक गया है।

इस पर इटावा के मुख्य विकास अधिकारी पी.के.श्रीवास्तव ने कहा है कि सैफई हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का कोई आदेश नहीं है। निर्देश प्राप्त होते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।वहीं सैफई हवाई पट्टी के प्रभारी आर.एस. यादव ने बताया कि फिलहाल यहां पर हवाई अड्डे का कोई प्रस्ताव नहीं है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सैफई हवाई पट्टी को अतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए अगस्त 2016 में नागरिक उड्डयन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने 2 बार सैफई हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और इस प्रस्ताव को स्वीकृत नहीं किया। माना जा रहा है कि अभी फिलहाल इस प्रस्ताव को फिलहाल लटका दिया गया है। सैफई हवाई पर पट्टी एक किलोमीटर चौडी और 6 किमी लम्बी सपा शासन के दौरान बनाई गई थी।