योगीराज में किसानों के आए अच्छे दिन, लखनऊ में खुद प्रमाण पत्र देंगे CM

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 10:34 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी आज से शुरू होने जा रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों को कर्जमाफी का सर्टिफिकेट देते नजर आएंगे। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था। हालांकि ये सुविधा सिर्फ लघु और सीमांत किसानों को ही मिलेगी, जिनके पास 5 एकड़ खेती वाली जमीन है और जो लोग एक लाख रूपए तक के कर्जदार हैं। यूपी में ऐसे 86 लाख किसान हैं।

किसानों के कर्ज माफ करने के लिए यूपी सरकार को 36 हज़ार करोड़ रूपयों की ज़रूरत है, लेकिन जब बैंकों से जानकारी ली गई तो ये आंकड़ा करीब 34 हजार करोड़ तक रह गया। लखनऊ में किसानों को खुद सीएम योगी प्रमाण पत्र देंगे तो बाकी 74 जिलों में वहां के प्रभारी मंत्री यही काम करेंगे।