आपको भी भाएगा ‘पॉलीथीन रोको’ का खूबसूरत अभियान

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2016 - 05:14 PM (IST)

मेरठ(आदिल रहमान): यूपी में पॉलीथीन बैन होने पर मेरठ के शहरवासियों में खुशी की लहर दौड गई है। वहीं लोगों ने आज बाजार में तमाम तरह के दुकानदारों और ठेले वालों को गुलाब के फूल बांट कर पॉलीथीन को प्रयोग न करने का निवेदन किया। बकायदा एक समाजिक संगठन के लोगों ने अभियान चलाया और शहर की सड़कों पर उतकर बाजारों में व्यापारियों को फूल भेंट किए और पॉलीथीन का प्रयोग न करने का निवेदन किया। साथ ही पॉलिथीन के प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया और चेताया कि अगर पॉलीथीन पर सही से बैन नहीं किया गया तो इसके परिणाम गंभीर होंगे।