साइकिल आप चला रहे हैं या बुआ जी? भाई इलेक्ट्रॉनिक जमाना है पैडल की जरूरत नहीं: अखिलेश

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 08:14 PM (IST)

लखनऊ: 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को पटखनी देने के लिए उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर काफी चर्चा है। इस संबंध में जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि साइकिल आप चला रहे हैं या बुआ जी, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया - भाई, यह इलेक्ट्रॉनिक साइकिल है, इसमें पैडल मारने की जरूरत नहीं।

टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में एंकर ने पूछा कि मुझे यह बताएं कि आप जब मायावती से मिलते हैं तो मीटिंग में क्या होता है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि वही होता है, जब आप अपने किसी से मिलते हैं। मैं आपको यह क्यों बताऊं कि मीटिंग में क्या-क्या होता है।

मायावती के साथ तालमेल बनने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा अगर 40 से ज्यादा पार्टियों को लेकर चल सकती है तो क्या हम 2-3 पार्टियों को एक साथ नहीं ले सकते। कश्मीर में भाजपा और पीडीपी की दुश्मनी थी, फिर भी दोनों ने मिलकर 3 साल सरकार चलाई। हमारे गठबंधन के बारे में आप भूल जाइए, इससे ना घबराएं। यूपी में जब से गठबंधन हुआ है तो सब बुआ जी को याद करते हैं और साइकिल को भी याद किया जा रहा है। हमारे गठबंधन से देश के लिए सब अच्छा ही होगा।

Anil Kapoor