इलाहाबादः सऊदी अरब और मलेशिया की करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार, दिल्ली तक फैला था नेटवर्क

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 11:01 AM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में पुलिस ने मंगलवार को मलेशिया और सऊदी अरब की करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से यूरो, मलेशिया और साऊदी अरब के कुल 276 नोट बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि पुलिस सिविल लांइस रेलवे स्टेशन की तरफ संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मुठ्ठीगंज के हटिया बकरामण्डी निवासी चांद को पोलो मैक्स होटल के पास पार्किंग से गिरफ्तार किया, जबकि करैली अटाला स्लाटर हाउस निवासी मुख्य अभियुक्त अफाक मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि चांद और उसका मित्र अफाक डॉलर लोगों से छलकर विदेशी करेंसी को दिल्ली में खपाने के लिए ले जा रहे थे। वह विदेशी करेंसी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसने स्वीकार किया कि वह अफाक से डॉलर लेकर इसी प्रकार छिपा कर महीने में चार-पांच दिल्ली जाकर लगभग एक करोड़ रूपये खपाता था।  उन्होंने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य अभियुक्त अफाक की तलाश कर रही है। 

Deepika Rajput