रेमडेसिविर के ब्लैक मार्केटिंग में पकड़ा गया युवक निकला सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का भतीजा

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 10:25 AM (IST)

नोएडाः कोरोना संकट के बीच ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड पर है। इसी क्रम में नोएडा के सैक्टर 58 थाना पुलिस ने इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुऐ 07 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक मुशीर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का भतीजा निकला।

बता दें कि पुलिस ने उसके कब्जे से 02 लाख 45 हजार रुपये नकद, 10 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 140 नकली लेवल रेमडेसिविर इंजेक्शन, 10 अन्य कंपनी के इंजेक्शन, 02 मोटर साइकिल,स्कूटी,10 मोबाइल फोन बरामद किया है। मुशीर अपने दो साथियों सलमान और शाहरुख के साथ कालाबाजारी करता था। रेमदेसीविर वैक्सीन की कालाबाजारी पूछताछ में मुशीर ने बताया हम लोग फॉर्टिस अस्पताल नोएडा में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने आए थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static