Video Viral कर युवक ने किया आत्मदाह, मौत के लिए पत्नी को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 06:06 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी से चल रहे विवाद के कारण वीडियो वायरल करने के बाद आत्मदाह कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेहट इलाके में रसूलपुर निवासी 35 वर्षीय अब्दुल और उसकी पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। पंचायत के बावजूद उसकी पत्नी ने अपना रवैया नहीं बदला और इसी वजह से उसने आत्मदाह करने के पहले वीडियो वायरल करने के बाद खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

वायरल वीडियो में अब्दुल ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी और अन्य कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना के सिलसिले में कोतवाली निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने आज बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Content Writer

Umakant yadav