कार सवार युवक ने खुद को मारी गोली, मां का आरोप- शराब पीकर पत्नी करती थी गाली गलौज

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:50 PM (IST)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कार सवार युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। युवक ने मरने से पहले वीडियो भी बनाया। उसने अपनी कनपटी पर तमंचा रखा और खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसकी मौत हो गई।

मां और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर गांव अहवरनपुर के निकट एक कार सवार युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले युवक ने वीडियो बनाया। युवक वीडियो में कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है। उसने किसी पर भी कुछ आरोप नहीं लगाए है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के लिए उससाने के मामले में उसकी पत्नी रेनू और दो नामजदों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर पत्नी समेत तीन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

PunjabKesari
मां ने लगाया पत्नी पर आरोप
पुलिस पूछताछ में थाना हाथरस जंक्शन के नगला अलिया निवासी शशी देवी पत्नी दिलीप कुमान ने बताया कि उसके बेटे सतीश की शादी 10 वर्ष पूर्व रेनू देवी पत्नी ओमकार सिंह निवासी मनिकपुर कपसिया थाना सिकंदराराऊ से हुई थी। महिला ने बताया कि रेनू शराब पीने लगी और आए दिन मेरे बेटे गाली गलौज व अपमानजनक शब्द कहती थी। वह बेटे (मृतक सतीश) से कहती थी कि तू कहीं जाकर मरता भी नहीं और रेनू के पक्ष में प्रशांत और अंजली पत्नी वरुन निवासी महामई थाना सिकंदराराऊ आ जाते थे। मेरे बेटे के साथ बदतमीजी करते थे, जिससे बेटे का जीना दुश्वार हो गया हो गया। बेटे को ये तीनों आए दिन प्रताड़ित करते थे। इनकी प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने गुरुवार की दोपहर बरेली मथुरा हाईवे गांव अहवरनपुर के सामने अपनी स्विफ्ट कार में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static