बागपत में प्यार और नफरत की खूनी जंग: चचेरे भाई की पत्नी से शादी करने वाले युवक की मां के जनाजे में ही हत्या!
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 10:17 AM (IST)
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जिले के एक युवक नफीस की हत्या उसके ही चचेरे भाइयों ने कर दी। मामला तब और दर्दनाक बन गया जब नफीस की हत्या उसके मां के जनाजे के बाद ही हुई।
परिवार नापसंद, लव मैरिज बनी जानलेवा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नफीस ने अपने परिवार की मर्जी के बिना अपनी भाभी से शादी की थी। यानी उसने अपने चचेरे भाई की पत्नी से लव मैरिज की। यह शादी परिवार को कतई मंजूर नहीं थी और इसी रंजिश ने नफीस की जिंदगी छीन ली।मां का इंतकाल और मौत के बाद नफीस सहारनपुर से अपने गांव लौट आया। मां के जनाजे में नमाज अदा करने के बाद जब वह कब्रिस्तान से घर लौट रहा था, तभी उसके चचेरे भाई शौकीन, रहिशु, मुस्तकीम, मोहसीन और शमीम ने उस पर हमला कर दिया।
मां के जनाजे के बाद घात, चचेरे भाइयों ने किया हमला
आरोप है कि सभी ने नफीस को ईंटों और डंडों से बेरहमी से पीटा। हमले के दौरान नफीस ने दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम फैल गया। वहीं नफीस के भाई सलीम ने बताया कि मेरे छोटे भाई ने चचेरे भाई की पत्नी से शादी की थी। इसकी वजह से वे नाराज थे। पहले ही धमकी दी गई थी कि नफीस इलाके में ना दिखे, लेकिन आज मां के जनाजे में आने पर उसकी हत्या कर दी गई।
मुख्य आरोपी हिरासत में, अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बागपत पुलिस ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी दी कि हत्या के मामले में मुख्य आरोपी शौकीन समेत 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

