युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी कृष्णप्रिया सिंह ने रचा इतिहास, एशिया कप में जीता स्वर्ण और रजत पदक!

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 06:49 PM (IST)

बाराबंकी: होनहार बिरवान के होत चीकने पात, यह कहावत चरितार्थ होती है बाराबंकी जनपद न्यायालय में तैनात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला जज कृष्ण चंद्र सिंह और उनकी पुत्री कृष्णप्रिया सिंह पर, जनपद की इस युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी ने 8वें एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर न सिर्फ परिवार का बल्कि जनपद का मान भी बढ़ाया है।

PunjabKesari

आप को बता दें कि नेपाल के पोखरा में आयोजित 8वें एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए  कृष्णप्रिया सिंह ने एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर जनपद का गौरव बढ़ाया है। यह चैंपियनशिप 27 से 29 जून तक आयोजित हुई थी।

PunjabKesari

युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी कृष्णप्रिया सिंह ने कोच को याद कर हुई भावुक
कृष्णप्रिया सिंह न सिर्फ शिक्षा प्राप्त कर रही बल्कि ताइक्वांडो जैसे कौशल में स्वयं को पारंगत भी बना रही है, अपनी इस प्रभावशाली सफलता का श्रेय कृष्णप्रिया ने अपने दिवंगत कोच विजेंद्र धानुक, अपनी माता डॉ. सुमन सिंह, और अपने पिता को दिया, कृष्णप्रिया अपने कोच को याद कर भावुक हो उठती है, कहा कि यह दुखद है कि उनकी सफलता देखने के लिए आज उनके कोच जीवित नहीं हैं। दरअसल ताइक्वांडो कोच विजेंद्र धानुक की हाल ही में एक हादसे में मृत्यु हो गई थी, उन्होंने बाराबंकी में ताइक्वांडो को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

PunjabKesari


खेल जगत के लिए प्रेरणा है
जनपद के संभ्रांत लोगों ने कृष्णप्रिया की इस सफलता पर बधाई दी, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि यह उपलब्धि बाराबंकी के खेल जगत के लिए एक बड़ी प्रेरणा है और यह दिखाती है कि कैसे कड़ी मेहनत और लगन से युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं।

बेटी की सफलता पर गर्व है
जनपद न्यायालय में तैनात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला जज कृष्ण चंद्र सिंह का कहना है कि इससे बड़ा गर्व और कोई नहीं हो सकता की एक बेटी की सफलता के लिए उसके पिता को शुभकामनाएं मिल रही हो, उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है उनकी बेटी ने यह लक्ष्य हासिल किया जिससे परिवारी जनों में हर्ष का माहौल है, बेटी के वापस आने पर जज पिता और माता ने मुंह मीठा कराकर उसका स्वागत किया, कृष्णप्रिया भविष्य में IPS अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है, वह अपने पिता को अपना आदर्श मानती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static