Video Viral: पुलिस की पिटाई के बाद युवक ने की आत्महत्या, थप्पड़ मारते हुए दरोगा ने जबरन जीप में बैठाया

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 11:58 AM (IST)

हरदोई ( मनोज सहारा ) : यूपी के हरदोई में पुलिस की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर इस युवक ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि आत्महत्या की घटना बीते 16 नवंबर की है पर आज पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस वीडियो में एक दरोगा युवक को घसीटते, थप्पड़ मारते और जबरन कार में बिठाते हुए दिख रहे हैं।पु लिस जिस युवक को पीटा रही उसके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र सौंपते हुए पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति की मौत के लिए पुलिसकर्मियों की पिटाई और प्रताड़ना जिम्मेदार हैं।

दरअसल बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरोली गांव निवासी प्रवीण कुमार उर्फ लालू ने 16 नवंबर को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में मृतक की पत्नी नीरजा देवी ने शिकायती पत्र में बताया कि 20 जनवरी 2023 को उसने अपने चचेरे भाई का पंजीकृत बैनामा शाहाबाद में कराया था लेकिन 25 अप्रैल को विपक्षियों ने इस जमीन पर कब्जा करने के लिए थाने में मामला दर्ज करवा दिया इसके बाद पुलिस ने उसके पति को उठा लिया और थाने में बुरी तरह पीटा।

पुलिस ने गाली दी...जबरन जीप में बैठाया
 नीरजा ने आरोप लगाया कि 10 अक्टूबर को दरोगा राजेश द्विवेदी और सिपाही ने उसे गालियां दीं और जबरन जीप में डालकर थाने ले गए वहां फिर उसे धमकाया गया कि खेत का कब्जा छोड़ दो। इसके बाद 15 नवंबर को भी उसे थाने बुलाकर बेइज्जत किया गया, जिसके बाद घर लौटकर प्रवीण ने सारी घटना की जानकारी दी। पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर उसने फांसी लगा ली। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी युवक को थप्पड़ मार रहे हैं, जिसे लेकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, शिकायत की प्रतिलिपि मानवाधिकार आयोग और अन्य अधिकारियों को भी भेजी गई है।इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक मताण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरोली गांव में दो पक्षो में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई डायल 112 द्वारा स्तिथि नियंत्रण करने का प्रयास किया गया नियंत्रण न कर पाने पर अतिरिक्त  पुलिस फोर्स की मांग की गई।

पुलिस पर लगा आरोप
रमेश द्विवेदी के नेतृत्व में थाना बेहटा गोकुल से अतिरिक्त पुलिस फोर्स आयी व आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षो को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान प्रवीण नामक व्यक्ति को रमेश द्वारा थप्पड़ मारा गया जिसके संबंध में नियमानुसार करवाई की जा रही है दोनों पक्षों को लाकर मेडिकल कराया गया जिसमें प्रवीण बाजपेयी के मेडिकल में अल्कोहल पाया गया प्रभावी निर्धारमक करवाई करते हुए दोनों पक्षो का चालान किया गया 17 नवंबर को प्रवीण द्वारा आत्महत्या कर लिया गया जिसमें नियमानुसार पंचनामा भरकर करवाई की गई। पुलिस अधीक्षक को प्रवीण कुमार की पत्नी द्वारा एक प्रथान पत्र दिया गया जिसमे पुलिस पर आरोप लगाया गया है जिसकी गहराई से जांच की जा रही जल्द ही जांच पूर्ण कर करवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static