Kaushambi News: अवैध तमंचे से युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 04:01 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में 20 वर्षीय एक युवक ने घर के भीतर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के मजरा डेढा़वल गांव की है।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अमित यादव (20) के रूप में हुई है, जो हरियाणा में काम करता था और शनिवार को किसी काम से गांव लौटा था। उन्होंने बताया कि अमित अपने पिता के बड़े भाई के यहां रुका हुआ था और रात में खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया था। अधिकारी ने बताया कि रात में अमित ने अवैध तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना का पता उस समय चला, जब काफी देर तक अमित ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन बहुत देर कोई हलचल नहीं हुई।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अमित के शव को बरामद किया। अधिकारी के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। 

Content Editor

Imran