युवा कांग्रेस ने BJP विधायक पर लगाया आरोप, कहा-पेट्रोल पंप कर्मियों से करते हैं मारपीट

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 03:50 PM (IST)

अलीगढ़ः सियासत की दशा और दिशा तय करने वाले उत्तर प्रदेश में तमाम दलों के बीच सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है। इस बीच प्रदेश के अलीगढ़ में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार सहयोगी पेट्रोल पंप के स्टाफ से मारपीट करते हैं।

कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ गोंडा थाने में बीजेपी विधायक और थाना प्रभारी अनुज सैनी के बीच हुई मारपीट के प्रकरण में इगलास के विधायक राजकुमार सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि BJP विधायक कोरोना महामारी के समय में भी अव्यवस्था पैदा करते हैं और पूरे इलाके में शांति-व्यवस्था भंग करते हैं। इसे लेकर युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश महासचिव कुंवर गौरांग, देव चौहान और जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सीओ अनिल समानिया को ज्ञापन सौंपा।


 

Author

Moulshree Tripathi