बुलन्दशहरः युवाओं ने लगातार 75 घण्टों तक तिरंगा फहराकर रचा इतिहास

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 04:02 PM (IST)

बुलन्दशहर: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बुलन्दशहर के युवाओं ने लगातार 75 घण्टों तक तिरंगा फहराकर इतिहास रचा है। जिले के इन युवाओं ने अपना ही 71 घण्टे का रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान हासिल किया है। बता दें कि युवाओं ने बुलंदशहर के ऐतिहासिक काला आम चौराहे पर मलका पार्क गेट पर दिनांक 13 अगस्त से लगातार तिरंगा फहरा रहे थे। 75 घंटे तिरंगा फहराने के अभियान का आज समापन के अवसर पर जिलाधिकारी  चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से निकुंज सेवा समिति के 15 सदस्य टीम को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी वितरण करते हुए पूरी टीम को बधाई दी।इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय एवं एसएसपी महोदय ने भी टीम के साथ झंडा फहराया। नगर पालिका अध्यक्ष ने आयोजन समापन करने की घोषणा की।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निकुंज सेवा समिति पूर्व में भी रिकॉर्ड बनाने के कार्य करती रही है। अमृत महोत्सव के उपलक्ष में इन्होंने और उनकी टीम ने जो 75 घंटे तक लगातार ध्वज फहराया है एक वास्तव में एक अनूठी पहल है। भविष्य में भी इसी प्रकार से नित्य नए आयाम को करते रहेंगे। पूरी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इनका 75 घंटे का यह आयोजन रिकार्ड बुक आदि में समावेश हो ऐसी शुभकामनाएं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static