महोबा में युवक की मौत; पत्नी और ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का लगा आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 12:09 PM (IST)

Mahoba News: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे ट्रैक के निकट मिले एक युवक की उपचार दौरान मौत हो गई। युवक की हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस उप अधीक्षक आरपी राय ने बताया कि बिलबई रोड पर रेलवे ट्रैक के पास से आज सुबह घायल अवस्था में मिले युवक की पहचान मिल्कीपुरा मोहाल निवासी रईस (25) के रूप में की गई है।

PunjabKesari

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि युवक की विधवा मां के मुताबिक चार महीने पहले रईस की शादी चरखारी के सुदामापुरी निवासी लल्लू की पुत्री से हुई थी। रईस ने जरूरत पड़ने पर अपने ससुर लल्लू को सात लाख रुपये उधार दिए थे, जिन्हें वह उनसे वापस लौटाने की मांग कर रहा था। भाई सईद के अनुसार बीते रोज रईस अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। जहां उधारी की रकम को लेकर उसका अपने ससुर से विवाद हुआ। लल्लू ने उसे रकम तो नहीं लौटाई साथ ही अपनी बेटी को भी भेजने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ेंः स्वामी मौर्य के बयानों से तंग आकर ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद ने भेजा बुर्का, कहा-'इसे पहनकर दिखाएं अपनी असली पहचान'

PunjabKesari

जहरीला पदार्थ खिला कर की हत्याः मृतक का भाई
सईद का आरोप है कि विवाद के तूल पकड़ने पर ससुराल वालों ने रईस के साथ बुरी तरह से मारपीट की और कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया और उसे मरणासन्न हालत में रेलवे ट्रैक के निकट फेंक कर भाग गए। सुबह राहगीरों से उन्हें रईस के घायल अवस्था मे पड़े होने की खबर मिली। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस ने रईस के शव को कब्जे में लिया है। उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static