संदिग्ध परिस्थिति में थाने के अंदर युवक की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 08:45 PM (IST)

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में थाने के अंदर मौत हो गई। मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।  बताया जा रहा है कि युवक को पुलिस नाबालिक लड़की को भगाने की आरोप में पकड़ कर थाने लाई थी। युवक की मौत की सूचना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के हाथ पाव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी थाने पहुंचा युवक की मौत का कारण पता लगाने में जुट गये, हालांकि सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक ने थाने के काबिल थानाध्यक्ष सहित तीन अन्य लोगों को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिया है।

बता दें कि मामला सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाने की पुलिस ने कल राजेश कोरी नाम के एक व्यक्ति को थाने पकड़ कर लाई थी जिसपर आरोप था कि उसने एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले गया था रात भर राजेश कोरी ठीक ठाक था पर आज अचानक उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का अरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कुड़वार  थाने के इंचार्ज अरविंद पांडेय  सहित दो अन्य पुलिस के कर्मचारियों को लापरवाही बरतने  के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। और शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static