मारपीट में घायल युवक की संजय गांधी PGI में मौत, हत्या मामले में 5 नामजद
punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 05:22 PM (IST)

प्रतापगढ़: जिले के थाना रानीगंज अंतर्गत संडौरा गाँव में शनिवार को हुई मारपीट में घायल युवक की सोमवार को लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने पांच लोंगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस उपाधीक्षक (रानीगंज) अतुल अंजान ने बताया कि संडौरा गाँव में शनिवार को भूमि विवाद में लाठी डंडे से हुई मारपीट में फूल चन्द्र (38) गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका उपचार पीजीआई लखनऊ में चल रहा था। उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी। पुलिस विपक्षी नन्दलाल सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके जांच कर रही है।