संदिग्ध परिस्थितियों युवक हुआ लापता: गंगा में डूबने की आशंका, शव तलाशने में जुटे गोताखोर

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 05:48 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सरेनी इलाके में गंगा नदी में शुक्रवार को एक व्यक्ति लापता हो गया। नदी के किनारे बरामद हुई मोटरसाइकिल से युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में डूबने के कयास लगाये जा रहे हैं। पुलिस और गोताखोर लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह एक युवक गंगा नदी में डूब गया। बताया गया कि आज सुबह करीब पांच बजे स्थानीय निवासी हर्षित चौरसिया की मोटरसाइकिल, कपड़े और चप्पल नदी के किनारे बरामद हुए तथा युवक लापता हैं। जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक नदी में डूबा होगा।

चौरसिया लालगंज इलाके में पान की दुकान चलाता था। उसका फरवरी में विवाह हुआ था और मार्च में उसकी मां का निधन हो गया था। उसकी पत्नी अपने मायके गयी हुई है। वह पिछले कई दिनों से रोजाना सुबह अपने छोटे भाई के साथ गंगा स्नान करने आता था। आज वह सुबह सुबह घर से निकल गया और उसकी मोटरसाइकिल नदी के किनारे बरामद हुई। हालांकि हर्षित को नदी में जाते और डूबते हुए किसी ने नहीं देखा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static