भूखे बेजुबान जानवरों के लिए सहारा बना युवा मंच संगठन, रोज बनाकर खिला रहे 4000 तक रोटी

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 04:44 PM (IST)

बदायूंः यूपी के बदायूं में जब से लॉकडाउन लगा है, तब से भूखे बेजुबान जानवर भूख से तड़प रहे थे और भूख से लगातार जानवरों की मौत हो रही थी, जिसके चलते ना तो प्रशासन का ध्यान इस ओर गया और ना ही जनपद के किसी जनप्रतिनिधि ने इन जानवरों की सुध ली।

ऐसी विपरीत परिस्तिथियों में बदायूं का युवा मंच संगठन आगे आया और इन बेजुबान भूखे जानवरों के लिये सहारा बना और जब से लॉक डाउन लगा है तब से लागातार जनपद के हर कोने में रह रहे भूखे जानवरों के लिए रोटी भोज करा रहा है। प्रतिदिन संगठन के सदस्य भूखे जानवरों के लिये 3000 से 4000 तक रोटी बनाकर खिला रहे हैं।

उनकी इस मुहीम कर भला हो भला में अब जनसहयोग भी मिलता दिख रहा है और इस मुहीम की सराहना कर रहे है संग़ठन के अध्यक्ष धुर्व देव गुप्ता व् पुष्पेंद्र मिश्रा का कहना है कि उनकी यह मुहीम जब तक लॉक डाउन का तब तक लगातार जारी रहेगी, वही इस मुहीम जनसयोग भी मिल रहा है वही युवा मंच संगठन की इस मुहीम को देखते हुये जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनकी इस मुहीम प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj