मऊ का व्यक्ति अफगानिस्तान में फंसा, परिजनों ने सकुशल वापसी की सरकार से लगाई गुहार

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 02:25 PM (IST)

मऊ: अफगानिस्तान में बिगड़े हालात से रोजगार के लिए गए भारत के लोगों की चिंता बड़ा दी है। हालांकि भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित लाने का प्रयास कर रही है। वहीं मऊ जिले से एक व्यक्ति अफगानिस्तान में फंस गया है। वहीं परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने बताया कि पांच साल से अफगानिस्तान में स्टील फैक्ट्री में काम करते है। परंतु अब वहां के हालात बिलकुल खराब हो चुके है। जिससे परिजनों ने चिंता जताई  है। उन्होंने अपने बेटे को सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार से गुहार लगाई है।



बता दें कि कोपागंज थाना क्षेत्र के जयरामगढ़ गांव के निवासी वीरेंद्र राजभर बीते 5 सालों से अफगानिस्तान में एक स्टील कंम्पनी में काम करते है। मार्च में वह घर आए थे। अप्रैल वह पुन: अफगानिस्तान चले गए। परंतु वर्तमान समय में वहां के बिगड़े हालात से परिजनों ने चिंता जाहिर की है। परिजनों ने उन्हें सुरक्षित भारत वापसी की मांग सरकार से मांग की है। 

Content Writer

Ramkesh