रेलवे स्टेशन पर बम की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, फैलाई थी सनसनी

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 11:05 AM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के सिटी स्टेशन पर रविवार दोपहर एक बैग में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी अधिकारी खोजी दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। हालांकि बाद जांच में सूचना फर्जी पाई गई। पुलिस ने फर्जी सूचना देकर सनसनी फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस को एक बैग में बम होने की सूचना दी थी। इसके बाद जीआरपी रेलवे स्टेशन पर एसपी सिटी ए.एन.सिंह मेरठ के नेतृत्व में छानबीन की गई। रेलवे स्टेशन में आसपास के क्षेत्रों में छानबीन के बाद सूचना फर्जी प्रतीत हुई।

सूचना फर्जी पाई जाने पर सर्विलांस सेल टीम द्वारा सूचना देने वाले के बारे में पता किया गया, फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान शिवम पोसवाल के रूप में हुई। सर्विलांस टीम और थाना प्रभारी इंचोली वरुण शर्मा ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
 

Tamanna Bhardwaj