होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा! पुलिस रेड में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियां

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 08:26 AM (IST)

संभल(मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश में जिला संभल की सदर पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर 7 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में मिलने पर हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी मुताबिक पूरी मामला संभल जिले में सदर कोतवाली इलाके के एक होटल का है। जहां एसडीएम विनय मिश्र को होटल में आपत्तिजनक गतिविधियों की सूचना मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद एसडीएम और सीओ जितेंद्र कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ होटल पर छापा मारा। इस दौरान उन्हें होटल के कमरों में  मौके पर 7 युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में  मिले। 

वहीं इस मामले में एसडीएम विनय मिश्र का कहना है कि उन्हें होटल में आपत्तिजनक गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और 7 युवक और युवतियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने होटल होटल के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static