बरेली में फर्जी खबर दिखाना यूट्यूब चैनलों को पड़ा भारी, FIR दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 02:02 PM (IST)

बरेली: जिले में धार्मिक उन्माद भड़काने के आरोप में दो यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जिला प्रशासन ने दोनों चैनलों को बंद करा दिया है। बरेली में कर्फ्यू लगने की खबरें दिखाकर ये चैनल लोगों को भ्रमित कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार को बताया कि बरेली में कर्फ्यू और दंगे की भ्रामक खबर दिखाने वाले दो यूट्यूब चैनल से फर्जी वीडियो एवं सामग्री हटाई गई और धार्मिक उन्माद फैलाने एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून के तहत उनके खिलाफ सोमवार रात थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि यूट्यूब चैनल ‘आरए नॉलेज वर्ल्ड' और ‘बरेली प्रोडक्शन' पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है। इन चैनलों ने 'बरेली में दंगा', 'शहर में लगा कर्फ्यू', 'तीन जुलाई तक धारा 144 लगी', 'बहुत बड़ी घटना' जैसे शीर्षकों के साथ एक वीडियो अपलोड किया गया था। पुलिस निरीक्षक (कोतवाली) हिमांशु निगम ने बताया कि इन खबरों में निराधार और असत्य तथ्यों को दिखाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है और तर्कहीन बयान भी दिए गए, जिससे लोग भ्रमित हुए। बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत ने कहा कि बरेली से धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों की बातों से सामान्य तौर पर गुमराह नहीं होते हैं, लेकिन जिला प्रशासन सतर्क है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static