यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का यूपी कनेक्शन ! महाकुंभ में डुबकी लगाई, अखाड़ों में बाबाओं संग वीडियो शूट किए; 42 मिनट में दिल्ली से प्रयागराज का सफर दिखाया

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 09:08 PM (IST)

Prayagraj News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। अब ज्योति का यूपी के प्रयागराज कनेक्शन की जांच शुरू हो गई है। खुफिया एजेंसियां गोपनीय तरीके से उसके बारे में जानकारी एकत्र करने में जुट गई हैं। पता लगाया जा रहा है कि वह क्यों व कैसे आई थी। उसके आने के पीछे की वजह क्या थी?
PunjabKesari
महाकुंभ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर घूमी थी यूट्यूबर
बता दें कि एक दिन पहले यह बात सामने आई कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा 4 महीने पहले महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आई थी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन वह महाकुंभ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर घूमी थी और संगम स्नान किया था। अखाड़ों में गई, वहां बाबाओं संग वीडियो शूट किए। कहीं चाय पी, तो कहीं खाना खाया, इसका खुलासा ज्योति के यूट्यूब चैनल “ट्रैवेल विद जो” के जरिए हुआ है। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने उसके इस दौरे के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। यह पता किया जा रहा है कि वह यहां किन लोगों के साथ आई। वह किस तरह दिल्ली से प्रयागराज पहुंची और यहां किन-किन लोगों से मिली। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यहां आने के दौरान उसने किसी संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क तो नहीं किया।
PunjabKesari
42 मिनट के वीडियो की भी जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा के प्रयागराज दौरे के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उस 42.20 मिनट के वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है, जो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। इस वीडियो को उसने दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना होने के साथ ही शूट करना शुरू किया। साथ ही संगम में डुबकी व मेला क्षेत्र की विजिट को भी रिकॉर्ड किया। ऐसे में इस वीडियो से पता लगाया जा रहा है कि प्रयागराज पहुंचने के लिए उसने किन माध्यमों का उपयोग किया। यहां आने के बाद उसकी गतिविधियां क्या रहीं और वहां यहां से कब और कैसे वापस गई।

NIA-IB ने नहीं किया संपर्क
पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में अब तक एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) या आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने संपर्क नहीं किया है। अपर पुलिस आयुक्त अपराध डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि फिलहाल, इस संबंध में किसी एजेंसी ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क नहीं किया है। कोई जानकारी मांगी जाती है, तो उसे जुटाया जाएगा। गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति एक यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जिसे 16 मई को गिरफ्तार किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static