संभल हिंसा मामले में न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए जियाउर रहमान बर्क, कहा- मेरे खिलाफ गलत रिपोर्ट लिखी गई
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:49 PM (IST)

लखनऊ: खबर है कि समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क संभल हिंसा मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए न्यायिक जांच आयोग के सामने पेश हुए। उन्होंने आयोग को बताया कि उनके खिलाफ गलत रिपोर्ट दर्ज की गई है और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सांसद ने यह भी कहा कि वह सर्वे के पहले दिन संभल में मौजूद थे और उन्होंने आयोग के कई सवालों के जवाब भी दिए।
इस मामले में विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी बयान देने वाले हैं। इससे पहले संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी आयोग के सामने पेश होकर घटना की विस्तृत रिपोर्ट दे चुके हैं। आपको बता दें कि इस मामले की जांच के लिए सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग बनाया है, जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा कर रहे हैं। उनके साथ पूर्व डीजीपी एके जैन और पूर्व आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद भी आयोग के सदस्य हैं।
सांसद जियाउर रहमान बर्क पर बिजली चोरी, बिना नक्शा मंजूर कराए मकान बनवाना, और जमीन कब्जाने जैसे गंभीर आरोप हैं। हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।