कानपुर में जीका का कहर! बीते 24 घंटे में मिले 13 नए मरीज, कुल संख्या बढ़कर 79 हुई

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 02:57 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिले में 13 और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में जीका वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर ने बताया कि जिले में जीका वायरस से संक्रमित लोगों में 45 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जीका वायरस संक्रमण जिले में सबसे पहले 23 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के एक सदस्य में पाया गया था, तब से जीका वायरस हर दिन बढता ही जा रहा है। अय्यर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने चकेरी क्षेत्र के जीका प्रभावित मोहल्ले हरजेंदर नगर, एयरफोर्स परिसर, पोखरपुर, लालकुर्ती, मोतीनगर, अशरफाबाद, आदर्शनगर आदि से सैंपल भेजे थे। जिसके बाद व्यक्तियों की रिपोर्ट जीका पॉजिटिव आई है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj