जीका वायरस अलर्ट: बाहर से आने वालों को है बुखार, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को बताएं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 10:28 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में जीका वायरस के मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जनपदों को अलर्ट कर दिया है कि अन्य राज्यों से आने वाले किसी भी व्यक्ति को बुखार की शिकायत होती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाए तथा उसका परीक्षण कर विभाग की ओर से ही इलाज किया जाए। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने संवाददाताओं को सूचित किया है कि वे अपने माध्यम से इस सूचना का प्रसार कर सभी प्रदेशवासियों को सचेत कर दें तथा ऐसी स्थिति में तुरंत विभाग को सूचना दी जाए। उन्होंने जीका वायरस के मरीज की पहचान के लक्षणों के बारे में बताया, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में भी जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और इसे लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। 

जीका वायरस संक्रमित मरीज को एक साथ तेज बुखार आता है। पूरा बदन तपने लग जाता है। मांसपेशियों में दर्द होता है। यह जानलेवा बीमारी है। इसलिए वायरस को लेकर ठीक से उपचार होना बेहद जरूरी है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj