8 जून से नए नियमों के साथ खुलेगा चिड़ियाघर, ऑनलाइन टिकट से मिलेगी एंट्री

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 05:25 PM (IST)

लखनऊः कोरोना प्रकोप के चलते दर्शकों के लिए तीन माह से बंद पड़ा चिड़ियाघर 8 जून से खुलने जा रहा है। इस बार दर्शकों के लिए ये बिल्कुल नया अनुभव होगा। प्रवेश करने से पहले दर्शकों के फोन पर ऑनलाइन बुक किया टिकट देखा जाएगा और फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। थर्मल स्कैनिंग में जिनका तापमान सामान्य नहीं होगा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

यह जानकारी आज निदेशक आरके सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चिड़िया घर में टिकटघर फिलहाल बंद रहेगा। हम ऑनलाइन बुकिंग पर जोर देंगे साथ ही एक दिन में आगुंतकों की संख्या भी तय की जायेगी। चिड़ियाघर की वेबसाइट पर जाकर बुक टिकट विकल्प पर क्लिक करें। विंडो खुलते ही आपके सामने टिकटों की संख्या का विकल्प आएगा। संख्या चुनकर पेमेंट कर क्लिक करें। 

आपके सामने डिजिटल कार्ड से भुगतान का विकल्प खुलेगा जिससे आप भुगतान कर टिकट ले सकते हैं। ये ही टिकट आपको चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार पर दिखाना अनिवार्य होगा। फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग विंडो बंद है, चिड़ियाघर खुलने के 24 घण्टे पूर्व सुविधा को दर्शकों के लिये खोला जायेगा। 

Tamanna Bhardwaj