मंदिर में रोहित बनकर दान पात्र से पैसे चुरा रहा था जुबैर, फोन चेक हुआ तो पता चला असलियत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 02:00 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक मंदिर में चोरी करते हुए पकड़ा गया है। वहां रखे दान-पात्र से दान की राशि चोरी कर रहा था। यह घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे की है। शहर प्राचीन रामदास हनुमान मंदिर में होने के चलते भीड़ थी। वहां मौजूद लोगों को काली टी- शर्ट पहने युवक की हरकतों पर शक हुआ। उन्होंने कुछ देर तक उस पर नजर रखी फिर लोगों ने पाया कि वह मंदिर में रखी दान- पेटी से चोरी कर रहा है। जैसे ही दान- पात्र में पैसें डालते हैं, वो निकाल रहा है। 

फोन चेक हुआ तो रोहित निकला जुबैर
लोगों का ध्यान जब दान- पात्र  के तरफ गया तो वह चुपके-चुपके पेटी से पैसे निकाल रहा था। जब लोगों उसे रंगे हाथ पकड़कर पूछताछ की तो पहले उसने अपना नाम रोहित बताया। अपनी गलती को मानते हुए माफी मांगने लगा और  वहां जाने के लिए गुहार लगाने लगा, लेकिन जब पास खड़े एक हनुमान भक्त ने उसका फोन देखा तो उसका जी मेल में सैयद जुबेर लिखा लिखा था। चोर की पहचान मुस्लिम वर्ग से होते ही मामला और पेचिदा है गया। 

बताया जा रहा है कि आरोपी बरेली का रहने वाला है। फिलहाल उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी ने पुलिस क सामने भी अपना नाम मोहम्मद जुबैर बता दिया। घटना का वीडियों भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वही, हिंदू संगठनों ने इस मामले की गहनता से जांच करने का मांग की है।


 

Content Writer

Imran