उत्तराखंड में जनवरी से अब तक जमात से आए 1,493 सदस्य: पुलिस

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 12:12 PM (IST)

 

देहरादूनः इस साल जनवरी से अब तक उत्तराखंड में तबलीगी जमात के कुल 1,493 सदस्य लौटे हैं, जिनमें से 1,481 को पृथक किया जा चुका है और बाकी के विवरण का सत्यापन किया जा रहा है।

उप महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा, जमात के सदस्यों के संपर्क में आए 27,500 अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा चुका है। इन लोगों का चिकित्सा परीक्षण किया जा रहा है तथा इन्हें पृथक किया जा रहा है। रिद्धिम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान राहत शिविरों में रह रहे लोगों सहित कुल 6.25 लाख लोगों को खाने के पैकेट और बना हुआ भोजन बांटा जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई पाबंदी नहीं है, इसलिए वस्तुओं को जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने हालांकि लोगों से इस दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखने को कहा। बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोराना संक्रमण के 35 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 5 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static