जहरीली शराब से हुई मौत मामलाः पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 12:01 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से हुई 6 लोगों की मौत मामले में पुलिस ने शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आपूर्तिकर्ता अभी भी फरार बताया जा रहा है।

देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जहरीली शराब बेचने वाले नामजद मुख्य आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पूछताछ में उसने बताया कि वह दुकान से शराब लाकर अधिक पैसों में लोगों को बेचता है। आरोपी ने बताया कि यह शराब वह मोहल्ले के ही एक अन्य राजा नेगी के माध्यम से मंगवाया करता था।

वहीं एसएसपी ने बताया कि राजा नेगी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाने के साथ जिले में विभिन्न पुलिस टीम गठित कर जहरीली शराब बेचने वालों को पकड़ा जा रहा है। बता दें कि पुलिस ने 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static