ब्रेक फेल बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, महिला सहित 3 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 11:22 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में ब्रेक खराब होने के बाद बेकाबू हुए एक ट्रक की चपेट मे आने से कई दुपहिया वाहन और रेहड़ी, ठेली क्षतिग्रस्त हो गए। इससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला सहित 3 व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोतवाली पटेलनगर अंतर्गत, एक ट्रक संख्या एचआर-58ए-8345 आशारोड़ी की ओर से लगातार हॉर्न बजाता हुआ आ रहा था। यह ट्रक चंद्रबनी चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया, जिसमें मोटरसाइकिल, स्कूटी ठेला रिक्शा उसकी चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 3 लोग घायल हो गए। वहीं दुर्घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों से अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना में हरबंस लाल पुत्र हंस लाल, उम्र 60 वर्ष, निवासी चंद्रबनी पटेलनगर, देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिनेश पुत्र सुल्तान सिंह, निवासी ग्राम मनोहरपुर, पोस्ट सुंदरपुर, थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर उत्तर प्रदेश, उम्र 45 वर्ष, उमा थापा पत्नी स्वर्गीय शंकर थापा निवासी अमर भारती, चंद्रवणी, उम्र 46 वर्ष नामक दोनों घायल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचाराधीन है।
इसके अलावा, अशोक कंडवाल पुत्र चावड़ी प्रसाद, निवासी गोरखपुर अकरडिया ग्रांट, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 58 वर्ष वैलमैड हॉस्पिटल में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एक मोटर साइकिल तथा एक स्कूटी बुरीतरह क्षतिग्रस्त हो गईं।