उत्तरकाशीः बर्फ में फंसे छात्रों में से एक की मृत्यु, 6 को निकाला सुरक्षित

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 11:03 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बर्फबारी के कारण जंगल में फंसे आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के 7 छात्रों को एसडीआरएफ (राज्य आपदा राहत दल) और पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर खोज निकाला। इनमें से एक छात्र की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य 6 सुरक्षित हैं।

एसडीआरएफ की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत, बड़कोट के राड़ी टॉप के समीप आईटीआई के 7 छात्र धरासू-उत्तरकाशी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण पैदल ही जंगल के रास्ते से घर लौटते समय अत्यधिक हिमपात में फंस गए और रास्ता भटक गए थे। ये सभी छात्र चिन्यालीसौड़ एवं उत्तरकाशी के निवासी है।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम सड़क मार्ग से लगभग 8 से 10 किमी. अति दुर्गम पैदल मार्ग से होते हुए शनिवार रात बर्फ में फंसे छात्रों के पास पहुंची। इनमें से 6 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन एक 18 वर्षीय छात्र अनुज सेमवाल निवासी लम्बगांव, उत्तरकाशी का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब था। बता दें कि टीम ने तत्काल सभी को बड़कोट पहुंचाया। बीमार छात्र अनुज को बड़कोट अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
 

Nitika