उत्तराखंड में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 132

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 04:34 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य में 10 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 132 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोरोना के 10 नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं। इनमें से 77 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 54 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।

बता दें कि इससे पहले राज्य में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले मिले थे। संक्रमित मामलों में टिहरी में 5, उत्तरकाशी में 2, अल्मोड़ा और हरिद्वार में 1-1, ऊधमसिंह नगर में 4, नैनीताल जिले में 2 संक्रमित मरीज शामिल थे।

Nitika