31 मार्च को खत्म होने जा रही 108 सेवा, चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को होगी परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 04:38 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में जीवनदायिनी माने जाने वाली 108 सेवा एक महीने में बंद होने जा रही है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया था कि 108 सेवा 31 मार्च तक बंद कर दी जाएगी लेकिन नई कंपनी अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है।

जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लगी होने के कारण नई टेंडर प्रक्रिया भी नहीं हो पा रही है। इसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशक और 108 प्रबंधन के द्वारा यह समझौता हुआ कि 108 का कार्यकाल अगले महीने 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा। 108 चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मनीष टीकू ने बताया कि इस मामले में लगातार बैठकों का दौर जारी है। वहीं स्वास्थ्य महानिदेशक के साथ भी बैठक में यह तय हुआ है कि अभी 1 महीने तक 108 का कार्यकाल और बढ़ा दिया जाएगा, जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

बता दें कि इस साल की चारधाम यात्रा भी शुरू होने जा रही है। इसी के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड की और रुख करेंगे। ऐसे में अभी तक 108 सेवा का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।
 

Nitika