मॉनसून सत्र का दूसरा दिनः 57 दिनों से धरना दे रहे 108 कर्मियों ने किया सदन का घेराव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 05:59 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विभिन्न संगठनों सहित पिछले 57 दिनों से धरना दे रहे 108 कर्मियों ने सदन का घेराव किया। इस दौरान 108 कर्मियों ने अपनी बहाली को लेकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, विधानसभा में चल रहे सत्र के बीच 108 के 717 कर्मियों ने विधानसभा का घेराव किया गया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रिस्पना पुल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। इसी के चलते पुलिस के द्वारा प्रदर्शन कर रहे 108 कर्मियों को बेरिकेटिंग पर ही रोक दिया गया। 108 कर्मियों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार के द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आन्दोलन को और उग्र कर देंगे।

वहीं विपक्ष ने भी सदन में 108 कर्मियों के मुद्दे को उठाया। बता दें कि 108 कर्मियों के द्वारा पिछले 57 दिनों से अपनी बहाली को लेकर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में धरना दिया जा रहा है।


 

Nitika