हल्द्वानीः फूड प्वॉइजनिंग से 9 बच्चों सहित 11 लोग बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 11:23 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में फूड प्वॉइजनिंग से 2 मजदूर परिवारों के 9 बच्चों सहित 11 लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

जानकारी के अनुसार, मामला हल्द्वानी जिले का है, जहां पर रामपुर जिले के बिलासपुर स्थित हाशमीनगर निवासी अहमद नबी और आसिम नंधौर नदी पर खनन मजदूरी का काम करते थे। इसी बीच दोनों परिवारों ने बाजार से सोयाबीन बड़ी खरीदकर उसकी सब्जी बनाई थी। सभी लोग रात को सोयाबीन बड़ी की सब्जी खाकर सो गए।
वहीं जब वह सभी लोग सुबह उठे तो दोनों परिवारों के 9 बच्चों सहित 11 लोगों की तबीयत खराब हो गई। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस और खुफिया विभाग ने बीमार परिवार से जानकारी ली। इसके अतिरिक्त विशेषज्ञों ने पुराने सोयाबीन खाने से सभी लोगों में फूड प्वॉइजनिंग होने की आशंका जताई है।

 

Nitika