उत्तराखंड में CORONA के सर्वाधिक 1,115 नए मामले आए सामने, 14 और संक्रमितों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 10:21 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि होती जा रही है। राज्य में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 1,115 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई, जिससे पीड़ितों की संख्या बढ़कर 30,336 तक पहुंच गया। इसके अतिरिक्त राज्य में इस महामारी से 14 और मरीजों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना के सर्वाधिक 290 नये मामले देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 180, हरिद्वार में 269, नैनीताल में 110, पिथौरागढ़ में 68, उत्तरकाशी में 51, टिहरी में 46, पौड़ी में 41, रुद्रप्रयाग में 25, चमोली में 14, बागेश्वर में 13, चंपावत में 10, अल्मोड़ा में 8 मामले सामने आए। वहीं बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को कोरोना वायरस से राज्य में 14 और मरीजों की मौत हो गई जिनमें से 5 ने ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में, 4 दून मेडिकल कॉलेज, 3 की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई वहीं उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में 1-1 मरीज ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 402 हो चुकी है।

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 20,031 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 9,781 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 122 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static