उत्तराखंड में CORONA के 112 नए मामले आए सामने, 5 और मरीजों ने महामारी से तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 10:28 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। राज्य में रविवार को कोरोना के 112 नए मामले सामने आए, वहीं 5 मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 112 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,803 हो गई है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 59 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 16, उधमसिंह नगर में 13 और हरिद्वार में 11 मरीज मिले हैं। रविवार को राज्य में 5 और मरीजों ने दम तोड़ दिया, महामारी से अब तक राज्य में 1611 लोग जान गंवा चुके हैं।

वहीं राज्य में रविवार को 98 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए, अब तक कुल 89,552 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2354 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 1286 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static