बर्फ से ढका गंगोत्री नेशनल पार्क तक जाने वाला रास्ता, जांच के लिए 12 सदस्यीय संयुक्त टीम रवाना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 03:55 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क में जाने वाले गंगोत्री से लेकर गोमुख तक का रास्ता इन दिनों बर्फ से ढका हुआ है। इसी के चलते रास्ते की स्थिति का पता लगाने के लिए एक 12 सदस्यीय संयुक्त टीम उत्तरकाशी से गोमुख के लिए रवाना हो गई है।

जानकारी के अनुसार, गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट इस साल 15 दिन पहले 1 अप्रैल से खुल चुके हैं लेकिन गंगोत्री से लेकर गोमुख तक बर्फ अधिक होने के कारण अभी तक किसी भी पर्यटक दल को गोमुख तक जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

वहीं गोमुख ट्रैक पर भारी बर्फबारी होने के कारण गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने यह निर्णय लिया था कि पहले इस ट्रैक की जांच की जाएगी। इसके साथ ही स्थिति सामान्य होने के बाद ही पर्यटक और पर्वतारोही दलों को यहां जाने की अनुमति दी जाएगी।

बता दें कि जांच के लिए गई टीम में पार्क कर्मियों के अतिरिक्त एसडीआरएफ और ट्रैकिंग एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static