उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर जारीः 12 लोग गंवा चुके हैं जान, 35 मरीजों की हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 11:58 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से एक के बाद एक मरीज की मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है। स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है। इसके साथ ही स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या 35 तक पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार, स्वाइन फ्लू से देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में मोथरोलावाला निवासी एक और मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद राज्य में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही 8 और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, जिससे स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या 35 तक पहुंच गई है।

वहीं स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग गंभीर दिखाई दे रहा है। डीजी हेल्थ डॉ. पीसी पंत ने दावा करते हुए कहा कि स्वाइन फ्लू से निपटने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। इसके साथ ही मरीजों के लिए राज्यभर में दवाईयों के साथ-साथ 176 आइसोलेशन बेड्स भी तैयार किए जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static