कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, 12 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 07:46 PM (IST)

देहरादून( कुलदीप रावत): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 12 मामलों पर कैबिनेट की मुहर लगाई गई। 

कैबिनेट के कुछ महत्वपूर्ण फैसले इस प्रकार हैं-
-उत्तराखंड में जो औद्योगिक इकाइयां है उनको जीएसटी से बाहर रखने का निर्णय लिया गया
-उत्तराखंड राज्य में अवस्थित औद्योगिक इकाइयों को औद्योगिक उपयोग हेतु आपूर्ति डीजल पर कर की दर कम किए जाने के संबंध में मंत्रिमंडल द्वारा अनुमति प्रदान की गई 
-परिवहन विभाग हल्द्वानी नैनीताल में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल आईएसबीटी के निर्माण के संबंध में मंत्रिमंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हल्द्वानी नैनीताल के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण संबंधित समस्त निर्णय प्रक्रियाओं को नियुक्त किया जाए तथा नवीन भूमि चयन करके आईएसबीटी निर्माण का प्रस्ताव मंत्रिमंडल में प्रस्तुत किया जाए
-मंत्रिमंडल द्वारा नगर निगम काशीपुर का सीमा विस्तार किया जाने की अनुमति प्रदान की गई 
-शहरी विकास विभाग नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार करने की अनुमति प्रदान की गई 
-नगरपालिका परिषद डोईवाला और नगरपालिका परिषद बड़ाहाट उत्तरकाशी के सीमा विस्तार प्रस्ताव को मिली मंजूरी
-नगर निगम काशीपुर और नगरपालिका परिषद बाजपुर के सीमा विस्तार को भी मिली मंजूरी