उत्तराखंड में CORONA के 1,233 नए मामले आए सामने, 3 और लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 11:07 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में शनिवार को 1,233 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,479 हो गई।

कोविड नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई। उसमें कहा गया है कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में अधिक मामले सामने आए। देहरादून जिले में सबसे अधिक 589 मामले, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, ऊधमसिंह नगर में 90, टिहरी में 58, पौड़ी में 50, रुद्रप्रयाग में 16, चमोली में 16, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 6, चंपावत और बागेश्वर में 4-4 और उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आए।

बता दें कि बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर, शनिवार रात से देहरादून नगरपालिका क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है जबकि 30 अप्रैल तक देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static